मंगलवार, 22 जनवरी 2013

मध्‍यप्रदेश में उत्‍सव और समारोह की अपनी दुनिया

         मध्‍यप्रदेश में उत्‍सव और समारोह की अपनी गरिमा है। यहां हर वर्ग अपने अंदाज में त्‍यौंहार मनाता है। खुशियों की बयार हर तरफ बहती है। इन खुशियों को बांटने में कहीं कोई पीछे नहीं रहता है। उम्र का कोई बंधन नहीं सब मिलकर अपने-अपने अंदाज में खुशिया मानते हैं। यही तो मप्र की खूबी है कि यहां पर कोई धर्म, सांप्रदाय की बात नहीं करता है, बल्कि हर वर्ग अपने-अपने अंदाज में जीने की कला सीख चुका है। यहां पेश है चुनिंदा समारोह की तस्‍वीरें। 

        जोश और उत्‍साह : समाज में जहां कही भी खुशियों का मौका मिलता है तो पीछे नहीं रहती है युवतियां
 
पर्व मनाने का अपना-अपना अंदाज 

महिलाओं का रेप पर वॉक, उम्र का कोई बंधन नहीं

आओ थोड़ा नाच लें, जीवन में उत्‍साह लाने का अलग ही आनंद
 
दीक्षांत समारोह : जब डिग्री मिल ही गई है तो आओ मस्‍ती कर लें
अपने उत्‍सव अपने आनंद में - असमिया महिलाएं भोगली बिहु फेस्‍टीवल में
फिल्‍म अभिनेत्रा सन्‍नी देओल : भोपाल में शूटिंग के दौरान
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

EXCILENT BLOG