मंगलवार, 19 जून 2012

मस्‍त- मस्‍त हुआ मौसम

           इन दिनों मध्‍य प्रदेश का मौसम मस्‍त - मस्‍त हो गया है, फिजा की ठंडक ने दिल और दिमाग को राहत दी है, भले ही मानसून ने अभी दस्‍तक नहीं दी है लेकिन बारिश झमा झम हो रही है, विशेषकर झीलो और पहाडियों के शहर भोपाल का मौसम तो अलग ही अंदाज में है, दो दिनों से बादल गरज - गरज कर बरस रहे है, हर तरफ ठंडक का घोल नजर आ रहा है, इस मौसम में चार चांद तब लग जाते है जब चारों तरफ हरियाली ही हरियाली अपनी अलग छटा बिखेर देती तो फिर मौसम का अंदाज ही निराला होता है, प्री मानसून की सोमवार रात हुई बारिश से शहर तरबतर हो गया था, 18 जनू की रात्रि में एक बार अचानक जोरदार बारिश हुई, इस बारिश ने शहर की फिजा की रंगत बदल दी है, दक्षिण पश्चिमी मानसून तेजी से मप्र की तरफ बढ रहा है, मौसम केंद्र के निदेशक डॉ:डीपी दुबे के अनुसार मानसून महाराष्‍ट के विदर्भ के बाद गुजरात और छत्‍तीसगढ में सक्रिय हो गया है, एक दो दिन में मप्र में पहुंचने के आसार है, मौसम विभाग का आकलन है कि 20 जनू तक मप्र में मानसून दस्‍तक दे देगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

EXCILENT BLOG