रविवार, 3 जून 2012

छोटे भाई ने प्रेम किया और बड़े भाई को मिली मौत

छोटे भाई के प्रेम की सजा बड़े भाई को भुगतनी पड़ी
         मध्‍यप्रदेश में इन दिनों प्रेम प्रसंगों का अंत बड़ा बुरा हो रहा है। कहीं पर प्रेमिका प्रेमी नहीं मिलने पर मौत को गले लगा रही है, तो कभी प्रेमी ट्रेन से कटकर प्रेमिका की चाहत में जान गवा रहा है। प्रेम प्रसंगों पर परिवार और गांव-गांव में मारपीट और टकराव के साथ-साथ हिंसक घटनाएं हो रही हैं। अब तो छोटे भाई के प्रेम की सजा बड़े भाई को मौत के रूप में मिली है। सजा भी इतनी घिनौनी है कि बड़े भाई को जिंदा जला कर मार डाला गया है। यह घटना मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे सीहोर जिले के ग्राम तिलाडि़या की है, जहां पर राजपूत समाज की एक युवती से प्रेम करना दूसरे परिवार को एक बड़ा सजा मौत के रूप में भोगनी पड़ी। इसके घटना के पीछे का मूल कारण प्रेम प्रसंग को पुलिस भी बता रही है। कहा जा रहा है कि मृतक अमर सिंह का छोटा भाई सबल सिंह 26 अप्रैल को ग्राम तिलाडि़या की एक विवाहिता को लेकर भाग गया। इस विवाहिता से सबल सिंह के प्रेम के रिश्‍ते महीनों से चल रहे थे और दोनों के बीच इस कदर निकटता हो गई थी कि वह घर छोड़कर प्रेमी के साथ भाग खड़ी हुई और इन दोनों ने कोर्ट में शादी भी कर ली। अदालत ने दोनों को साथ रहने की इजाजत भी दे दी थी। प्रेमी महिला के अपने पूर्व पति से दो बच्‍चे भी है, जो कि वह घर छोड़ गई है। इस प्रेम प्रसंग और शादी के बाद से गांव में तनातनी का माहौल बन गया था जिस घर की विवाहिता भागी थी उसके लोगों ने काफी प्रयास करने के बाद भी शादी करने वाले प्रेमी-प्रेमिका को तो तलाश नहीं कर पाये, क्‍योंकि वह अज्ञात स्‍थान पर रह रहे हैं। इसी बीच 02 जून 2012 को करीब 12 बजे प्रेमी सबल सिंह के भाई अमर सिंह को ग्राम झागर की ओर जा रहा था, तभी उसको कुछ लोगों ने घेर लिया और जिंदा आग के हवाले कर दिया, जिन लोगों ने अमर सिंह को जलाया है वे एक बुलेरो वाहन से आये थे और जलती लाश को खेत में छोड़कर भाग गये। गांव वालों ने जब तक देखा तब तक व्‍यक्ति की मौत हो चुकी थी, पुलिस ने जला हुआ शव बरामद कर लिया है और नौ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। प्रेम की नियति देखिए कि छोटे भाई ने प्रेम किया और उसकी सजा बड़े भाई को जिंदा जलकर चुकानी पड़ी। इस प्रेम कहानी की दुखद स्थिति यह है कि अंत्‍योष्टि में छोटा भाई शामिल भी नहीं हो सकेगा। क्‍योंकि आसपास के लोगों की निगाहें उसके ऊपर ही टिकी हुई हैं। मध्‍यप्रदेश में इन दिनों प्रेम-प्रसंगों का अंत बड़ा बुरा हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

EXCILENT BLOG