बुधवार, 26 सितंबर 2012

भोपाल की हरियाली और झील की खूबसूरती पर फिदा हुई जूही चावला

        मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल की प्रा‍कृतिक सौंदर्यता और झील के मनोरम दृश्‍य पर हर कोई फिदा होता है। यहां पर चारो तरफ फैली हरियाली और उनमें महकती फूलों की खुशबू का आनंद हर कोई उठाता है। भोपाल की खूबसूरती की प्रशंसा करने में कोई भी पीछे नहीं रहता है फिर चाहे वह बॉलीबुड का स्‍टार हो या अभिनेत्री। यहां की खूबसूरती पर अपनी जुवा खोली ही देती हैं। यूं तो भोपाल की खूबसूरती पर हर कोई फिदा होता है, क्‍योंकि प्राकृतिक सौंदर्यता लोगों को आकर्षित करती है।
         25 सितंबर, 2012 को भोपाल में फिल्‍म अभिनेत्री चूही चावला ने भी भोपाल की सौंदर्यता और खूबसूरती की भी जमकर तारीफ की और यह कहने से भी नहीं चूकी कि भविष्‍य में वे भोपाल में किसी फिल्‍म की शूटिंग की करेंगी। पिछले पांच सालों में भोपाल के प्रति बॉलीबुड का आकर्षण बढ़ा है। यहां पर बॉलीबुड के शहशांह अमिताभ बच्‍चन, शत्रुघन सिन्‍हा, अजय देवगन, रणधीर कपूर, शाहरूख खान, नाना पाटकर तथा प्रकाश झा सहित आदि भी भोपाल की खूबसूरती पर फिदा हो चुके हैं। प्रकाश झा ने तो भोपाल में दो चर्चित फिल्‍मों का निर्माण भी किया है। भाजपा सरकार ने मप्र में बॉलीबुड को आकर्षित करने के लिए फिल्‍म सिटी भोपाल में बनाने का प्रस्‍ताव है इसके लिए जमीन तलाशी जा रही है। पिछले एक दशक से लगातार फिल्‍म सिटी की योजना पर काम चल रहा है। निश्चित रूप से भोपाल की खूबसूरती को फिल्‍मों में कैद करने के लिए हर कोई आगे आ रहा है। 
                                        ''जय हो मप्र की''

             

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

EXCILENT BLOG