गुरुवार, 3 नवंबर 2011

गांव की बेटी का कमाल : फयूल से उडेगा रॉकेट

आजकल बेटियां कमाल कर रही हैं,चाहे वह हवा में उड रही हो या शिक्षा के मैदान में बाजी मार रही हो। उनकी दौड लगातार सतत जारी है। मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बेटी बचाओ अभियान का शंखनाद करके यह एहसास कराया है कि वे न सिर्फ सरकार चला रहे हैं, बल्कि उनका सामाजिक सरोकार भी अव्‍वल है। राज्‍य के कोई आधा दर्जन से अधिक जिलों ने लिंगानुपात ने उन्‍हें परेशान कर डाला है,जिसके चलते वे 'बेटी बचाओ अभियान'में कूद पडे हैं। बेटियां जहां भी है, वह अपने-अपने स्‍तर से धूम मचा रही हैं। मप्र के होशंगाबाद जिले के एक छोटे से कस्‍बे‍ सिवनी मालवा में रहने वाली मध्‍यम परिवार की बेटी मोनिका मालवीय ने वह कमाल कर दिखाया है,जो कि अपने आप में बेमिशाल है। मोनिका ने फार्मूले से बने फयूल से अब राकेट आसमान में बिना प्रदूषण के उड सकेगा। मोनिका ने अपना फार्मूला नासा, यूएसए, आईआईआईएसटी चेन्‍नई, आईआईआईएसटी तमिलनाडु, आईआईटी मुंबई, आईआईटी चेन्‍नई को भेजा था, जहां सघन परीक्षण के बाद फार्मूले को सफल पाया गया। इस पर आईआईएसटी चेन्‍नई ने जनवरी 2012में मोनिका को दिल्‍ली में नेशनल अवार्ड से सम्‍मानित करने का निर्णय लिया है। मोनिका बताती है कि उसका फार्मूला बायोकैमिकल पर आध‍ारित है,जो कि ग्‍लोबिल वार्मिंग की समस्‍या का समाधान करेगा। इस फयूल से आसमान में उडने वाले राकेट, मिसाइल आदि में प्रयुक्‍त होने वाले ईधन के कारण धरती पर होने वाले प्रदूषण को रोकेगा, इस फयूल से प्रदूषण वातावरण की रक्षा तो होगी ही, साथ ही तापमान भी नियंत्रित रहेगा।

1 टिप्पणी:

  1. This is to prove that girls are not just to maintain kitchen and wash your cloths. Give her a chance and she will show you her power.
    Stop killing girls for stupid reasons and most important- RESPECT GIRLS, because they are reason of your existence.

    जवाब देंहटाएं

EXCILENT BLOG