देशभर में खुदरा क्षेत्र (रिटेल सेक्टर) में विदेशी निवेश के भारत में प्रवेश को लेकर हर तरफ उठ रहे विरोधी स्वर के बीच मध्यप्रदेश न तो साफतौर पर एलान कर दिया है कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों को राज्य में घुसने नहीं दिया जायेगा। राज्य की भाजपा सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने ताल-ठोककर एलान किया है कि वे दस लाख लोगों की रोजी-रोटी छिनने नहीं देंगे और किसी भी हाल में बहुराष्ट्रीय कंपनियों को मध्यप्रदेश में प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा। राज्य में पहली बार बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रवेश को लेकर विरोध नहीं हो रहा है इसके पहले भी वर्ष 2007में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती खुलकर विरोध कर चुकी हैं। केंद्र सरकार ने 24नवंबर 2011को रिटेल सेक्टर में विदेश निवेश पर मुहर लगा दी है। पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है,क्योंकि करोड लोग बेरोजगार हो जायेगे। मप्र में दस लाख लोगों की रोजी-रोटी छिनन का आकलन किया गया है। इससे करीब दो लाख खुदरा व्यापारी प्रभावित होंगे और दो सौ करोड का कारोबार भी प्रभावित होगा। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफतौर पर कह दिया है कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों को प्रदेश में खुदरा व्यापार के लिए घुसने नहीं दिया जायेगा। राज्य सरकार इस बात के पूरे प्रयास कर रही है कि छोटे व्यापारी और किसानों के हितों पर कोई विपरीत प्रभाव न पडे। राज्य सरकार के इस निर्णय से उन छोटे किसान और व्यापारियों को राहत मिलेगी जो छोटे-छोटे उद्योग-धंधो चलकर अपनी अजीविका चला रहे हैं। श्री चौहान ने कहा कि वे प्रधानमंत्री से मिलकर रिटेल सेक्टर का विरोध दर्ज करेगे। वही दूसरी ओर एक बार फिर से उमाभारती ने एलान किया है कि यदि बाल मार्ट खुला तो अपने हाथ से आग लगा दूंगी तथा इसके लिए मैं जेल जाने को भी तैयार हूं। इससे पहले मध्यप्रदेश में सुश्री भारती ने भोपाल में रिलायन्स ग्रुप के रिटेल शॉप का विरोध किया था तथा दुकानों में ताले जड दिये थे और उनमें तोड-फोड की गई थी। मप्र की सरजमी से उन लोगों के बारे में पहली बार सरकार साथ खडी हुई है, जो कि अपने जीविको उपार्जन में दिन-रात लगे रहते हैं उन्हें न तो राजनीति से मतलब है और न ही सरकार से, लेकिन अपने व्यापार में डूबे रहते हैं, इनके पक्ष में सरकार खडी हो गई है यह एक अच्छा शुभ संकेत है। कुलमिलाकर मध्यप्रदेश में विदेशी बाल मार्ट का विरोध अब तेज होने के आसार हो गये है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
EXCILENT BLOG