Bhedaghat, a small village of Jabalpur district, is located on the banks of river Narmada and widely famous for its marble rocks towering in glittering grandeur. |
आज का दिन मध्यप्रदेशवासियों के लिए खुशियों का पैगाम लेकर आया है। राज्य आज 56वां जन्म दिन माना रहा है। जश्न में डूबे प्रदेश ने 55साल का सफर पूरा कर लिया है। हमें नये संकल्पों की शपथ लेना है और ऐसी राह बनाना है, जिसमें राज्य देश में नक्षत्र की भांति चमके। निश्चित रूप से प्रदेश प्राक़तिक और नैसर्गिक संसाधनों से भरा हुआ है,इसके उपयोग की आवश्यकता है और समय-समय पर इस माध्यम से राह भी तलाशी जा रही है। इसके अलावा भी कई अन्य क्षेत्रों में प्रदेश करने और उन्हें समझने की आवश्यकता है। वैसे तो जन्मदिन के दिन चुनौतियों पर बात करने की जरूरत नहीं होती है,लेकिन जब हम नये सपनों के संकल्प ले रहे हैं,तो आने वाली विकट चुनौतियों पर विचार करने की आवश्यकता तो है। राज्य में एक नहीं अनंत चुनौतियां है,जो कि हमारे सामने मुहं बाये खडी है, जिसमें अशिक्षा, गरीबी, बेरोजगारी, बढती कटटरता,रोजगार के साधनों का टोटा,बुनियादी सुविधाओं के लिए आज भी तरसते लोग,न थमता पलायन सहित आदि हैं। यह सच है कि विकास के विविध आयामों पर राज्य एक कदम आगे बढा है,लेकिन अभी भी विकास के नये फलक हमें छूना है,जिनका हम सबको बेशबरी से इंतजार है,क्योंकि हमारे सामने पैदा हुए राज्य आज न सिर्फ विकास के नये मापदंड स्थापित कर रहे है, बल्कि विकास की दौड में तेज रफतार से लगातार उंचाईयां छू रहे हैं। इस दिशा में अब मप्र भी किसी से कम नहीं है। विकास की ललक धीरे-धीरे लोगों में पैदा हो रही है और वह दिन दूर नहीं है जब हम विकास के नये पायदान पर खडे होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
EXCILENT BLOG