सोमवार, 25 अप्रैल 2011

चुंगी से जुटाएगी सड़को, के लिए सरकार पैसा

चुंगी से जुटाएगी सड़को, के लिए सरकार पैसा सूबे की सरकार सड़कों, बड़े-बड़े पुलों और रेलवे ओवर ब्रिज बनाने के लिए चुंगी के जरिए राशि जुटाने की कवायद कर रही है। लोक निर्माण िवभाग ने प्रदेश में ऐसे पुल, सड़क, ओवर ब्रिज चिन्हित किये है, जिनसे चुंगी कर की व्यवस्था की जा सकती है। इस संबंध में आवश्यक अध्ययन का प्रस्ताव तैयार हो रहा है। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बारबार बैठकों के दौरान निर्देश दे चुके हैं कि राज्य में व्यापार, व्यवसाय और आम आदमी की तरक्की के लिए सड़कों और पुलों का जाल फैलाया जाये। ताकि उद्योगपति पूंजी निवेश में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। अप्रैल 2011 में एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सारे निर्माण कार्य एक साथ किए जाने चाहिए। इससे समय के साथ-साथ पैसे की बचत तो होती ही है, जनता को भी बार-बार तकलीफ नहीं उठाना पड़ती। आम तौर पर यह देखने में आता है कि सड़क बन गई तो पुल बनाने के लिए उसकी फिर खुदाई की जाती है। यह ठीक नहीं है और समग्र योजना बनाकर ही निर्माण के कार्य किए जाने चाहिए। इस बैठक में मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम की टोल-बीओटी और एन्यूटी मोड के जरिए 2073 किलोमीटर लंबी 73 सड़कों के निर्माण की मंजूरी दी गई। इस कार्य पर 3,312 करोड़ रूपये से अधिक राशि का व्यय अनुमानित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए व्यवस्थागत सुधारों में अग्रणी राज्य हे। इस व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए लोेक निर्माण विभाग में भुगतान की व्यवस्था ई-पेमेंट के जरिए पारदर्शी बनाई जा सकती है। उन्होंने निर्माण कार्यो की प्रगति की नियमित अॉन लाइन मॉनीटरिंग के लिए तैयार किए जा रहे सॉफ्टवेयर की जानकारी भी ली। केंद्रीय सड़क निधि के तहत इस वर्ष प्रदेश को 170 करोड़ रूपये का आवंटन प्राप्त होगा। गत वर्ष के बकाया 72 करोड़ रूपये सहित कुल 242 करोड़ रूपये की राशि इस निधि के अंतर्गत उपलब्ध रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

EXCILENT BLOG