सोमवार, 25 अप्रैल 2011

जब अलग-अलग विभागों के आला अधिकारी मुख्यमंत्री के अभियानों पर पाठ पढ़ा रहे थे तब स्वयंसेवी संगठन के कार्यकर्ता मोबाइल पर एसएमएस कर रहे थे।

जब अलग-अलग विभागों के आला अधिकारी मुख्यमंत्री के अभियानों पर पाठ पढ़ा रहे थे तब स्वयंसेवी संगठन के कार्यकर्ता मोबाइल पर एसएमएस कर रहे थे। यह आलम रवींद्र भवन सभागृह में सोमवार को देखने को मिला। यह कार्यक्रम मप्र जन अभियान परिषद ने आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अभियान जलाभिषेक, खरीफ जन अभियान, स्कूल चलो एवं स्पर्श अभियान पर विस्तार से पाठ पढ़ाने के लिए हर जिले कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था। राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त मनोज झालानी और किसान कल्याण तथा कृषि विकास संचालक डॉ.डीएन. शर्मा जब अपने विभाग से जुड़े अभियान के पहलुओं को विस्तार से बता रहे थे तब सभागृह में मौजूद कार्यकर्ता अपने-अपने मोबाइल की दुनिया में डूबे हुए थे। यहां तक कि परिषद के उपाध्यक्ष अजय मेहता स्वयं भी मोबाइल पर एसएमएस करने में व्यस्त थे। जन अभियान परिषद के एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्यान पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने किया। भार्गव ने कहा कि उनके विभाग के अभियानों से स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं को जुडऩा चाहिए। यह ऐसे अभियान है जिनसे जनता को सीधा नाता रिश्ता है। राज्य शिक्षा केंद्र आयुक्त मनोज झालानी ने स्कूल चलो अभियान की जरूरत पर प्रकाश डाला जबकि कृषि संचालक डॉ.डीएन. शर्मा ने खरीफ फसल अभियान के बारे में बताना शुरू किया तो स्वयंसेवी कार्यकर्ता धीरे - धीरे सभागृह से बाहर आने लगे। वैसे तो चर्चा के दौरान कुछ प्रतिनिधि तो रवींद्र भवन के बाहर ही टहलते नजर आए अथवा अपने मोबाइल में डूबे रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

EXCILENT BLOG