बुधवार, 27 अप्रैल 2011

मध्‍यप्रदेश और शिवराज सिंह चौहान

प्रदेश का विकास केवल सरकार के भरोसे नहीं हो सकता है। समाज भी साथ खडा हो तो विकास की गति को कई गुना बढाया जा सकता है। आम आदमी में यह जुनून पैदा होना चाहिए कि यह प्रदेश मेरा है और मुझे इसे गढना और बनाना है। हर नागरिक यदि अपना कर्त्‍तव्‍य पूरा करने लगे तो चमत्‍कार हो सकता है। हम रोजमर्रा के कामों के अलावा प्रदेश हित का कोई भी एक काम हाथ में ले मसलन पौधे लगाना, पानी और बिजली बचाना, साफ-सफाई, नशा-मुक्ति जैसे काम करके राज्‍य के हित में एक कदम आगे बढा जा सकता है। अपना मध्‍यप्रदेश अभियान के पीछे सिर्फ मकसद यही है कि हम संकल्‍प ले कि प्रदेश को बनाने में अपना सर्वश्रेट देंगे। यह अभियान पूरी तरह से गैर राजनीतिक है और राज्‍य का हर दल और हर नागरिक इसमें भागीदार बने।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

EXCILENT BLOG