सोमवार, 25 अप्रैल 2011
राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर से मिलकर अपने अधिकारों की सुरक्षा की गुहार
राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर से मिलकर अपने अधिकारों की सुरक्षा की गुहार
विश्वविद्यालय कार्यपरिषद सदस्यों के अधिकारों में की जा रही कटौती के विरोध में सोमवार को ईसी मेम्बरों ने कुलाधिपति एवं राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर से मिलकर अपने अधिकारों की सुरक्षा की गुहार लगाइ्र्र। श्री ठाकुर ने सदस्यों को आश्वस्त किया है कि उनके अधिकारों पर पुनर्विचार किया जाएगा।
लगातार प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से कार्यपरिषद सदस्यों द्वारा विवि. के कामकाज हस्तक्षेप की शिकायतें उच्च शिक्षा विभाग को मिल रही थी। इन शिकायतों के आधार पर ही उच्च शिक्षा विभाग ने कार्यपरिषद सदस्यों के अधिकारों में कटौती का प्रस्ताव तैयार किया है जो कि कभी भी लागू हो सकता है। प्रत्येक विवि. में करीब 12 कार्यपरिषद सदस्य होते है इनकी कुलाधिपति नियुक्ति करते है।
विभिन्न विश्वविद्यालयों के कार्यपरिषद सदस्यों का एक दल ने राज्यपाल से मिलकर अपने कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। इन सदस्यों ने कहा कि वे नि:शुल्क सेवाएं विवि को दे रहे थे तब भी विवि. से सहयोग की बजाय असहयोग की शिकायत मिलती है। प्रत्येक प्रतिनिधि का प्रयास होता है कि लोकतांत्रिक प्रणाली से कार्य कर उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करें। इसके बाद भी अधिकारों में कटौती की जा रही है। इस पर कुलाधिपति ठाकुर ने आश्वस्त किया कि वे इस संबंध में अधिकारियों से पुनर्विचार करने के निर्देश देंगे कि अधिकारों में कटौती न की जाए
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
EXCILENT BLOG