धीरे-धीरे मप्र की खूबसूरती और सौंदर्यता पर बॉलीबुड के कलाकार फिदा होने लगे हैं। यही वजह है कि पिछले चार-पांच वर्षो में प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर फिल्मों की शूटिंग हो रही है। इससे यह तो साफ जाहिर हो गया है कि फिल्मी कलाकारों को भी मप्र रास आने लगा है। इसी से गद-गद होकर मप्र की सरकार फिल्म सिटी बनाने के लिए बेताब है। संस्कृति विभाग लगातार फिल्म सिटी के लिए जमीन तलाश रहा है और अभी तक जमीन नहीं मिली है, लेकिन भविष्य में फिल्म सिटी आकार लेगी। फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों को कई दृष्टिकोण से प्रदेश बेहतर लग रहा है, क्योंकि उन्हें शूटिंग के लिए अच्छे स्पोट मिल रहे हैं। इसके साथ ही हर तरह की सुविधा भी आसानी से मिल रही है। प्रख्यात फिल्म निर्माता प्रकाश झा को तो प्रदेश बेहद मुनासिब साबित हो रहा है। वे अब तक दो फिल्म की शूटिंग भोपाल में कर चुके हैं, जो कि काफी चर्चित भी रही हैं जिसमें आरक्षण और राजनीति फिल्म शामिल हैं। अब प्रकाश झा ने सत्याग्रह के नाम से नई फिल्म बना रहे हैं इस फिल्म में भूमिका 21वीं सदी के नायक अमिताभ बच्चन भी अदा कर रहे हैं और वे फरवरी माह में एक सप्ताह के लिए भोपाल आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन इस शहर के दामाद हैं। यहां पर उनकी ससुराल है। उनकी पत्नी जया बच्चन का बचपन और जवानी भोपाल में ही गुजरी है। अमिताभ बच्चन के आने से पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म में अभिनय करने वाले अजय देवगन और करीना कपूर भोपाल में प्रवेश कर चुके हैं और वे इसके लिए शूटिंग करेंगे।
मप्र सरकार पिछले एक दशक से फिल्म सिटी बनाने के लिए लालायित है, लेकिन अधिकारियों की लेट-लतीफी के चलते स्थान का चयन नहीं हो पा रहा है। मप्र में पर्यटन को आय का एक बड़ा स्त्रोत बनाया जा सकता है। उस दिशा में काम नहीं हो पा रहा है। अब फिल्म निर्माण के क्षेत्र में मप्र में संभावनाएं तेजी से विकसित हो रही है। अगर नौकरशाही इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ाये तो निश्चित रूप से राज्य की जनता को तो फायदा होगा ही होगा। साथ ही प्रदेश सरकार का खजाना फिल्म निर्माण से भरेगा वही लोगों को रोजगार भी मिलेगा, लेकिन यह तभी होगा, जब सरकार तन मन से इस तरफ ध्यान दें और दक्षिण भारत की तरह मप्र में भी फिल्म निर्माताओं को प्रोत्साहित किया जाये। मप्र में फिल्म शूटिंग के लिए कई स्पॉट भरे पड़े हैं जिनका हम दोहन कर सकते हैं। साथ ही मप्र का गौरव भी बढ़ेगा।
मप्र की जय हो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
EXCILENT BLOG