शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2013

अटूट प्रेम : 80 वर्ष के प्रेमी की रासलीला

            प्रेम में उम्र की कोई सीमा नहीं होती है। प्रेम कभी भी किसी के साथ भी हो सकता है। प्रेम की रासलीला के कई हिस्‍से सुनने को मिलते हैं, लेकिन मप्र के नर्मदा अंचल किनारे बसे गाडरवाड़ा के निकट महगंवा कला गांव का 80 वर्षीय बुजुर्ग अपने प्रेम में इस कदर डूबा कि वह अपनी प्रेमिका को मानने के लिए उसकी छत पर ही जाकर चढ़ गया। यह दृश्‍य यूं तो फिल्‍म शोले के वीरू की याद दिलाता है पर वीरू तो शराब के नशे में पानी की टंकी पर चढ़ गया था और शादी की रट लगाये हुए था, जब मौसी ने मनाया तब जाकर कहीं वीरू उतरा। गांव में इस बुजुर्ग के प्रेम की तस्‍वीर ही कुछ निराली थी। 80 वर्ष की बुजुर्ग जालम सिंह जब अपनी प्रेमिका के छत पर चढ़ा, तो न शराब पीए था और न ही अन्‍य कोई नशा किए हुए था, बस उसका एक ही राग था कि उसकी प्रेमिका उसके साथ चले। जब 70 वर्ष की बुजुर्ग प्रेमिका उससे रूठकर घर आ गई, तो प्रेमी बुजुर्ग ने भी उसकी छत पर जाकर आंदोलन शुरू कर दिया। इससे गांव वाले परेशान हो गये। कई बार उसे उतारने के लिए मनुहार की, लेकिन वह नहीं माना। दिन भर छत पर डटा रहा, जब शाम हुई, तो पुलिस को बुलाया गया और पुलिस ने अपनी बर्दी और डण्‍डे के बल पर 80 साल के प्रेमी को छत से नीचे उतारा। उसके बाद भी प्रेमी अपने प्रेम के विरह में डूबे हुए गीत गुन-गुना रहा था और पुलिस से एक ही बात कह रहा था कि उसे उसकी प्रेमिका से मिलवा दिया जाये। यहां दिलचस्‍प कहानी यह है कि 80 साल के बुजुर्ग को एक विधवा महिला से प्रेम हो गया है, जो कि उम्र में 70 साल की है और बुजुर्ग की पत्‍नी भी नहीं है, ऐसी स्थिति में दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था जिस पर गांव वालों ने भी सहमति दे दी थी। बुजुर्ग महिला की बहू का कहना है कि उसकी सास को परेशान किया जाता है इसलिए वह छोड़कर आ गई है। अब गांव वाले दोनों प्रेमी-प्रेमिकाओं को मिलाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं और दोनों की मेल-मुलाकात भी धीरे-धीरे हो रही है, लेकिन यह दोनों प्रेमी अभी स्‍थाई रूप से नहीं मिले हैं जिसकी संभावनाएं हैं कि वह शीघ्र ही मिल जायेंगे, लेकिन इस अजूबे प्रेम की कहानी हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। इसलिए तो कहा जाता है कि प्रेम की उम्र और पांव नहीं होते जो कभी भी कहीं भी नजर आ जाता है। 
                                        ''मप्र की जय हो''

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

EXCILENT BLOG