मध्यप्रदेश प्रकृति की गोद में समाया हुआ है। प्राकृतिक सौंदर्यता कदम-कदम पर है। जहां नजर चली जाये, वहां खूबसूरती ही खूबसूरती नजर आती है। प्रकृति ने भरपूर आसरा राज्य को दिया है जिसके चलते प्राकृतिक खूबसूरती का खजाना जहां तहां भरा पड़ा है। पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश ने तो प्रकृति की सुंदरता में चार चांद लगा दिये हैं। तूफानी बारिश ने राज्य के हर हिस्से में बांधों को लबालब पानी से भर दिया है और अब बांधों के गेट खुलने का सिलसिला चल पड़ा है। भोपाल संभाग के अधिकांश बांधों के गेट खोले जा रहे हैं, जो कि प्रकृति की सुंदरता की अलग ही छटा बिखेर रहे हैं।
वर्ष 2006 के बाद 2012 के 21 अगस्त को भदभदा का एक गेट खोला गया और बड़ी झील झलक पड़ी। सात सालों में भदभदा का गेट खोला गया है इसको देखने के लिए पूरे राजधानी के वाशिंदे उमड़ पड़े जिसके चलते जगह-जगह जाम की स्थिति बनी। शहर में भदभदा के गेट देखना यानि एक उत्सह बन गया है। इसी तरह बारना गेट भी खोले गये हैं उसके नजारे भी दर्शनीय हो गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
EXCILENT BLOG