मंगलवार, 7 अगस्त 2012

फिर संकट में दिग्विजय सिंह मप्र में

देश की राजनीति में अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह इन दिनों में मप्र की राजनीति में एक फिर से भाजपा और कांग्रेस के निशाने पर आ गए है, इस बार उन पर शिव सरकार के केंबिनेट मंत्री कैलाशविजयवर्गीय को राजनीति में  बढावा देने का आरोप लगा है, मालवा की राजनीति में विजयवर्गीय एक ताकतवर राजनेता के रूप मे उभरे है तो उनके विरोधी भी कोई तीर चलाने में पीछे नहीं रहते है,बीते दिनों में इंदौर यात्रा पर कांग्रेस नेता दिग्जिवय सिंह ने अपनी वाचाल शैली का उपयोग कर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद सुमित्रा महाजन पर वार करना चाहा पर श्रीमती महाजन ने पलटवार ऐसा किया कि दिग्विजय सिंह की बोलती बंद हो गई,श्रीमी महाजन ने  दिग्‍गी को कहा कि उनकी वजह से आज कैलाश विजयवर्गीय राजनेता के रूप में ताकतवर हो गए है इस पर कांग्रेस सांसद सज्‍जन सिंह वर्मा ने सुर में सुर मिलाया है,और कहा है कि दिग्जिवय सिंह ने मुख्‍यमंत्री रहते विजयवर्गीय को बढावा दिया और कांग्रेस को कमजारे किया, यह सिलसिला विजयवर्गीय के महापौर बनने के साथ ही शुरू हो गया था जो कि आज भी चल  रहा है, यूं तो दिग्जिवय सिंह आज भी कांगेस की राजनीति विवादों में बने हुए है,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

EXCILENT BLOG