मंगलवार, 29 मई 2012

फिर जीत लिया आसमान बेटियों ने

 
       बेटियां हर क्षेत्र में अव्‍वल हैं। वे जहां चाह रही है वहां राह खुल रही है। आसमान पर अपने अरमानों का झण्‍डा बुलंद कर रही हैं उनकी राह में बाधाएं हैं, लेकिन फिर भी उनके इरादे बुलंद है जिसके चलते मंजिल उन्‍हें मिल भी रही है। समाज बार-बार नमन भी कर रहा है। एक बार फिर बेटियों ने सीबीएसई एवं माध्‍यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणामों ने एक बार फिर धूम मचा दी है। हर विषय में छात्राएं अव्‍वल रही हैं। यहां तक कि सीबीएसई में तो सातों विषयों में 86.21 प्रतिशत लड़किया कामयाब रही हैं। इस बार सबसे ज्‍यादा मैरिट में गणित विषय में छात्राओं ने बाजी मारी है। सीबीएसई में भोपाल में पढ़ने वाली छात्रा वर्षा वर्मन ने 97.2 प्रतिशत अंक पाकर अव्‍वल रही हैं। यह छात्रा सेंट जोसेफ को-एट की कॉमर्स संकाय में हैं। निश्चित रूप से ब‍ेटियों के इरादे बुलंद हुए हैं और उन्‍होंने बुलंदियां छू ली हैं। वर्षा वर्मन अपनी खुशी का इजहार करती हुई क‍हती है कि वे लॉ की पढ़ाई करना चाहती हैं। फिलहाल भविष्‍य में सपने तो खूद देखें है अब कितने पूरे होते हैं यह तो वक्‍त ही बतायेगा। इसी प्रकार ऑल इंडिया में 17वां रैंक हासिल करने वाली राधिका यादव का भी इरादा वकालत करने का है और वे लॉ की डिग्री लेना चाहती हैं। राधिका ने कहा कि वे रोजाना 8 घंटे स्‍टडी करती हैं। इस बार माध्‍यमिक शिक्षा मंडल के हायर सेकेण्‍ड्री रिजेल्‍ट में टॉपर बच्‍चा गोपाल धाकड़ रहा है, जो कि नीमच जिले के जाबद के खेतिहार मजदूर का बेटा है। बोर्ड के परीक्षा परिणामों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि गांव-कस्‍बों ने बड़े शहरों को पीछे छोड़ दिया है। इसी प्रकार कॉमन लॉ एडमीशन टेस्‍ट में छतरपुर की प्रतिभा राजे परिमार ने देश में प्रथम रेंक हासिल की है। यह बच्‍ची छतरपुर में रहकर पढाई कर रही है। निश्चित रूप से बच्चियां कमाल कर रही है और अपनी पढ़ाई में लड़कों को भी पीछे छोड़ती चली जा रही हैं और उनके अपने इरादों और सपनों को साकार करने में जुटी है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

EXCILENT BLOG