बुधवार, 30 मई 2012

एक प्रेमी और दो प्रेमिकाएं बंधे शादी के बंधन में

'' दूल्‍हा एक और दुल्‍हन दो : यह करिश्‍मा मप्र के अलीराजपुर में आदिवासी युवक ने कर डाला''
      अमूमन हिन्‍दू परंपरा में एक युवक एक युवती से शादी कर सकता है, लेकिन आदिवासियों की परंपराएं इससे भी एक कदम आगे बढ़कर हैं, जहां पर दो बीबियों से शादी करना कोई गुनाह नहीं है। आदिवासी अंचल अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ गांव में एक दिलचस्‍प शादी हुई। इस गांव के नौजवान आदिवासी जालम सिंह मुझाल्‍दा ने अलग-अलग दो युवतियों से अपना प्रेम प्रसंग चलाया और बाद में दोनों से शादी के बंधन में भी बंधा। पूरे देश में लिव एन रिलेशनशिप पर विवाद मचा हुआ है पर आदिवासी युवक ने तो वह काम कर डाला जो कि हरियाणा और पंजाब में भी नहीं हो पा रहा है। इस आदिवासी युवक की शादी की स्क्रिप्‍ट बड़ी दिलचस्‍प है। जालम सिंह ने सबसे पहले अपने गांव की मनीषा से बेइतंहा मोहब्‍बत हुई, गांव में चर्चा का विषय बनी, जब परिवार में शादी से इंकार कर दिया तो आदिवासी युवक जालम सिंह मनीषा को लेकर भाग गया। थोड़े दिन बाद घर वालों ने उसे स्‍वीकार कर लिया। शादी के बिना ही वह दो बच्‍चों का बाप बन गया। इसी बीच जालम सिंह को पड़ौसी गांव भोरकुंडिया गांव की युवती प्रर्मिला से मोहब्‍बत हो गई। बार-बार प्रर्मिला उसे शादी के लिए जोर डालती थी, तो उसे समझ में नहीं आता था कि क्‍या करें, तो एक दिन जालम सिंह ने अपनी पुरानी कहानी दोहराई और प्रर्मिला को लेकर भाग गया। इसके बाद विगत एक साल से मनीषा और प्रर्मिला को एक साथ जालम सिंह अपने घर में रखे हुए था। इस दौरान प्रर्मिला भी एक बच्‍चे की मां बन गई। जब लड़की के मां-बाप ने शादी का प्रस्‍ताव रखा तो जालम सिंह और उसके परिवार के लोग आसानी से मान गये और फिर आदिवासी परंपरा के अनुसार विवाह हुआ। इस मौके पर समाज और परिवार के रिश्‍तेदारों ने जमकर खुशियां मनाई, नाचे, गाये और शराब भी पी। इस शादी को लेकर इन दिनों आदिवासी अंचल में खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। आदिवासी युवक अपनी दोनों पत्‍िनयों साथ न सिर्फ खुश है, बल्कि उसका परिवार भी इस खुशी में सहभागी है।      

2 टिप्‍पणियां:

  1. पुरूष प्रधान समाज मैं इस तर‍ह का मजाक करने का अधिकार सिर्फ पुरूषों को मिला है जिस तरह का कार्य जालम सिंह द्वारा किया गया है यदि यही कार्य कोई युवती करती तो हमारा समाज उस युवती को किस नाम से पुकारता यह आप सभी भंलीभांति जानते हैं । जिस प्रकार से जालम सिंह के प्रेम का वार्षिक बुखार चड्ता है उसे आप क्‍या नाम देगे

    जवाब देंहटाएं

EXCILENT BLOG