बुधवार, 4 मई 2011

सांची बना पर्यटको का बीक एण्‍ड पाइंट

विश्‍व धरोहर के रूप में ख्‍याति अर्जित कर चुका बौद्व स्‍तूप सांची अब पर्यटकों के लिए एक बीक एण्‍ड पाइंट भी बन गया है। यहां पर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। पर्यटन निगम अपने स्‍तर पर सांची में सुविधाओं का विकास कर रहा है ताकि पर्यटकों को और जोडा जा सके। सांची में पर्यटकों के लिए अलग-अलग सुविधाएं विकसित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। इस दिशा में पुरात्‍व विभाग और पर्यटन विभाग मिलकर काम कर रहे हैं, भविष्‍य की योजनाओं पर दोनों विभाग मिलकर सांची को नया रूप देने में लगातार प्रयासरत हैं। इन एजेंसियों का मानना है कि अगर सांची में पर्यटकों की संख्‍या बढेगी तो उससे न सिर्फ आय के स्‍त्रोत विकसित होंगे बल्कि विश्‍व धरोहर बौद्व स्‍तूप से भी लोग और रूबरू हो सकेगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

EXCILENT BLOG