शनिवार, 3 मार्च 2012

शेहला हत्‍याकांड : डायरी के पन्‍ने खोल रहे हैं राज

          अंतत: सीबीआई शेहला मसूद हत्‍याकांड की परते खोलने की दिशा में आगे बढ़ रही है और कभी शेहला मसूद की गहरी दोस्‍त रही जाहिदा परवेज के दफ्तर से मिली डायरी कई राज खोल रही है जिसमें जाहिदा का भाजपा विधायक ध्रुवनारायण सिंह से गहरा प्रेम भी झलक रहा है। सीबीआई को आशंका है कि कहीं शेहला की हत्‍या त्रिकोणीय प्रेम की वजह से तो नहीं हुआ है। जाहिदा की डायरी से मिले राज यह जाहिर कर रहे हैं कि वह विधायक सिंह से बेहद मोहब्‍बत करती थी और हर हाल में विधायक को अपने निकट पाने की कोशिश में रहती थी। डायरी से मिली बाते जाहिर कर रही है कि जाहिदा और ध्रुव के बीच गहरी दोस्‍ती थी इसी के चलते जाहिदा ने अपने प्रेमी पर पूरी तरह से वर्चस्‍व बनाये रखने के लिए शेहला मसूद की हत्‍या करा दी। फिलहाल तो यह सब डायरी बया कर रही है, लेकिन भविष्‍य में इन मामलों में अभी राज खुलना और बाकी है। प्रेम में जाहिदा इस कदर डूब गई थी कि उसे दर्द और प्यार भरी शायरी खासी पसंद आने लगी थी। वह डायरी में भी अपनी शायरी लिखकर अपने प्‍यार का इजहार किया करती थी। जाहिदा की शायरी के कुछ अंश यहा - 
           मोम के जिस्‍म पिघलते जब हैं, तो
                              पतंगों के दिल भी जलते हैं,  जिनको 
          खुद पर नहीं भरोसा, वे तो भीड़ के 
                   साथ चलते हैं।।
          कैसे पहचान लेंगे चेहरे, 
                  आजकल लोग हर पल रंग बदलते हैं।
          प्‍यार से सींचकर देखों दोस्‍तों, 
                  पतझड़ में भी पेड़ फलते हैं।।

1 टिप्पणी:

  1. it is a clear cut case of lust,ego , sex money.status. it is triangular love story. after the killing of SHEHLA.what they got and will get. that is why love is blind and every thing is right in love and war, god blessed them.

    जवाब देंहटाएं

EXCILENT BLOG