गुरुवार, 8 मार्च 2012

परचम फैलाया उमा भारती ने यूपी में

        मध्‍यप्रदेश के राजनेताओं की नेत़त्‍व क्षमता पर जब तब सवाल उठते रहे हैं पर राज्‍य में ऐसे भी नेता जिन्‍होंने न सिर्फ मप्र की सरजमी पर अपने आपको स्‍थापित किया है, बल्कि राज्‍य की सीमा से बाहर जाकर मप्र का झंडा अन्‍य राज्‍यों में लहराया है। इनमें साधवी और पूर्व मुख्‍यमंत्री उमा भारती का नाम भी शुमार हो गया है। वैसे तो ऐसे नेताओं की संख्‍या गिनी जाये तो बहुत सीमित है, क्‍योंकि मप्र से बाहर जाकर चुनाव जीतना हर किसी नेताओं में क्षमताएं नहीं है। यह परंपरा सबसे पहले समाजवादी नेता शरद यादव, फिर कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह और अब उमा भारती ने यूपी में चरखारी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर मप्र का नाम रोशन किया है। सुश्री उमा भारती ने मात्र एक पखवाड़ा ही चरखारी की जनता के बीच दिया। लेकिन फिर भी उमा की जीत ने साबित कर दिया कि मप्र के नेता भी अन्‍य राज्‍यों में झंडा गाड़ सकते हैं। यूं भी उमा भारती की लोकप्रियता राष्‍ट्रीय स्‍तर पर है उनकी वाकपटुता और भाषण शैली से आम आदमी प्रभावित होता है। उनके बारे में कहा जाता है कि वे देश में कहीं भी चली जाये, भीड़ अपने आप उनके पीछे आने लगती है। उमा ने चरखारी से चुनाव जीतकर न सिर्फ मप्र का सिर ऊंचा उठाया है, बल्कि अपनी राजनीतिक यात्रा में एक नया मुकाम भी हासिल किया है। लंबे समय तक वे राजनीतिक वनवास भोग रही थी, लेकिन भाजपा ने उन्‍हें यूपी में चुनावी बागडोर सौंपकर एक बार फिर उनके प्रति विश्‍वास जाहिर किया है।
 निश्चित रूप से उमा भारती अब मप्र के साथ-साथ उप्र में भी अपना परचम फहरा चुकी हैं। इसी प्रकार जनता दल यूके राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और एनडीए के संयोजक शरद यादव तो बिहार, यूपी, हरियाणा से लोकसभा और राज्‍यसभा में पहुंचे हैं। शरद यादव भी मप्र में जबलपुर से सबसे पहले सांसद बने और उसके बाद उन्‍होंने देश की राजनीति में अपना एक अलग मुकाम बना लिया है। वही दूसरी ओर कांग्रेस के इकलौते नेता अर्जुन सिंह ने भी देश की राजधानी दिल्‍ली से लोकसभा चुनाव जीतकर राजनीति में एक रिकार्ड बनाया था। मप्र में अमूमन राजनेता दूसरे राज्‍यों में जाकर चुनाव नहीं लड़ते हैं, लेकिन कुछ बिरले नेता होते हैं जो मप्र की सीमाओं से बाहर जाकर अपना जौहर दिखाने में कोई अवसर नहीं छोड़ते हैं उनमें अब साधवी उमा भारती भी शामिल हो गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

EXCILENT BLOG