सोमवार, 13 जून 2011

पुराना मध्‍यप्रदेश 1956 से पहले और वर्तमान राज्‍य : एक नजर में

           वर्ष 1956 से पहले मध्‍यप्रदेश चार अलग-अलग हिस्‍सों और राज्‍या में विभाजित था। इन अलग-अलग राज्‍यों को मिलाकर मध्‍यप्रदेश की स्‍थापना 1 नवंबर, 1956 को की गई। यही वजह है कि मध्‍यप्रदेश्‍ा में अलग-अलग भाषा का आज भी वर्चस्‍व है, क्‍योंकि तब लोग अन्‍य प्रांतों से आकर यहां बस गये थे और फिर मध्‍यप्रदेश को अपना सरजमी मान लिया। यह प्रस्‍तुत है पुराने राज्‍य के इलाकों की एक झलक : 
  • महाकौशल -  बालाघाट, छिंदवाडा, सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर, जबलपुर, सागर, दमोह, होशंगाबाद, बैतूल,    खण्‍डवा
  • पूर्व भोपाल राज्‍य - भोपाल, सीहोर, रायसेन 
  • विन्‍ध्‍यप्रदेश - रीवा, सतना, सीधी, शहडोल, टीकमगढ, छतरपुर, पन्‍ना, दतिया 
  • मध्‍य भारत - भिण्‍ड, मुरैना, ग्‍वालियर,गुना, शिवपुरी, राजगढ, विदिशा, शाजापुर, देवास, उज्‍जैन, इंदौर, रतलाम 
वर्तमान में मध्‍यप्रदेश : 1 नवम्‍बर, 1956 को नवगठित राज्‍य मध्‍यप्रदेश अब चार हिस्‍सों में अपनी पहचान को समेटे हुए है। अलग-अलग बोली, संस्‍क़ति, खान-पान, रहन-सहन और  पहनावा  होने के बाद भी मध्‍यप्रदेश अब एक बडे राज्‍य के रूप में पहचान बना रहा है। वैसे तो वर्ष 2000 मे राज्‍य का एक विभाजन हो चुका है और छत्‍तीसगढ राज्‍य प़थक बन चुका है। इसके बाद भी मध्‍यप्रदेश में प्राक़तिक संपदा, मानव संसाधन, उद्योग आदि का जाल फैला है। आज भी मध्‍यप्रदेश को बुंदेलखण्‍ड, विंध्‍य, महाकौशल और मध्‍यभारत से जाना जाता है। ये इलाके भले ही  अलग-अलग जिलों का प्रतिनिधित्‍व करते हो, पर सबका स्‍वर एक ही है। मध्‍यप्रदेश को तोडने की साजिश राजनेताओं ने एक बार फिर शुरू कर दी है और प़थक बुंदेलखण्‍ड बनाने की बात हो रही है, लेकिन उन राजनेताओं को छत्‍तीसगढ के राजनेताओं से जरूर विचार विमर्श करना चाहिए कि वह आज मध्‍यप्रदेश से विभाजित होने के बाद पश्‍चाताप कर रहे हैं। आज मध्‍यप्रदेश को विभाजित करने की वजह और ताकतवर बनाने की आवश्‍यकता है, ताकि राज्‍य अपनी एक अलग पहचान कायम कर सके। इसके लिए अभी और लंबी यात्रा तय करनी है, क्‍योंकि राज्‍य से गरीबी, पिछडापन, अशिक्षा, कुपोषण, पक्षपात, धर्मान्‍धता,कटटरता, बेरोजगारी और पांव पसरते अपराध जैसी समस्‍याएं यथावत हैं। इनसे लडने के लिए राजनेताओं को ही आगे आना होगा तभी राज्‍य सम़द्व होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

EXCILENT BLOG