मध्यप्रदेश में उन्मादी और सांप्रदायिक तत्वों के हौसले लगातार बढ रहे हैं। अब उनके निशाने पर खाकी बर्दी भी आ गई है। बर्दी से खौफ के खत्म होते ही उन्मादी तत्वों के हौसले इस कदर बढ गये हैं कि पुलिस के एक आला अधिकारी की आंख पर भी निशाना साधा है, जिसके चलते 10 और 11 अगस्त को भोपाल के इतवारा इलाके में दो वर्गों के बीच हुए सांप्रदायिक संघर्ष में उपद्रवियों ने पुलिस पर भी हमला बोला। पुलिस वाहन को आग के हवाले किया। इसके चलते भोपाल नार्थ एसपी अभय सिंह की आंखों में गंभीर चोटें आई हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विशेष पहल पर इस अधिकारी को चैन्न्ाई के शंकर नेत्रालय में भर्ती कराया गया है,जहां पर 12 अगस्त को ऑपरेशन हो गया है। अभी भी चिकित्सक यह कहने की स्थिति में नहीं है कि अधिकारी की आंख पर कितना असर हुआ है। इस प्रसंग से एक बार फिर स्पष्ट हो गया कि राज्य में सांप्रदायिक तत्व हावी हो रहे हैं। यह चिंता का विषय है। सरकार को इस दिशा में सार्थक पहल करना चाहिए अन्यथा भविष्य में भयानक परिणाम के दस्तक मिल रहे है। पिछले सात वर्षो में सांप्रदायिक दंगों का सिलसिला थम नहीं रहा है,राजनीतिक दल अपनी रोटियां सेक रहे हैं। आम आदमी इसका शिकार हो रहा है,प्रशासन परेशान है। कोई न कोई रास्ता निकाला जाना चाहिए अन्यथा विकास का दौडता पहिया भी थम जायेगा, जो प्रदेश के लिए शुभ नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
EXCILENT BLOG