बुधवार, 26 अक्तूबर 2011

दीप पर्व :: नई राह पर चले मध्‍यप्रदेश

          रोशनी का पर्व दीपावली का जश्‍न चहुओर जोर-शोर से मन रहा है मध्‍यप्रदेश की सरजमी पर भी उत्‍साह के साथ उत्‍सव मनाया जा रहा है। पांच दिन बाद मध्‍प्रदेश का स्‍थापना दिवस है। 01 नवंबर 1956 को राज्‍य स्‍थापना हुई थी, इसलिए दीप पर्व से ही हमको मध्‍यप्रदेश को नये सिरे से गढने का संकल्‍प लेना चाहिए। नई राह पर राज्‍य चले, जो कमजोरियां और खामियां है, उन्‍हें दूर कर ऐसा वातावरण बने कि प्रदेश देश के फलक पर चमके। निश्‍िचित रूप से मध्‍यप्रदेश ने अपनी लंबी यात्रा के दौरान कई पडाव पार कर लिये है फिर भी नेत़त्‍व का जो विश्‍वास जनता पर होना चाहिए, उसकी कमी आज भी नजर आती है, जिसके फलस्‍वरूप लोगों में विकास की ललक गायब है। हमसे पहले जिन राज्‍यों ने जन्‍म लिया आज वे देश में अपना एक नया मुकाम हासिल किये हुए है, लेकिन हम आज भी बुनियादी सुविधाओं के मकडजाल से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। रोशनी का पर्व खामियां और कमजोरिया गिनने का नहीं है इसलिए हम सबको एक नये राज्‍य की परिकल्‍पना गढने का न सिर्फ संकल्‍प लेना चाहिए, बल्कि उसके लिए जो संभव हो सके, उस दिशा में प्रयास भी करें। जय हो मध्‍यप्रदेश की।

1 टिप्पणी:

EXCILENT BLOG