सोमवार, 12 सितंबर 2011

सुषमा स्‍वराज के इलाकों में तालाब बने गांव

   लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्‍वराज मध्‍यप्रदेश के विदिशा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्‍व करती है, पर इन दिनों उनके क्षेत्र के विभिन्‍न गांव बाढ की विभीषका से जूझ रहे हैं। तालाब गांव बन गये हैं, जोरदार बारिश ने जन-जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त कर दिया है। ग्राम साचेत में नदी का पानी भरने से ग्रामीणजन परेशान हो रहे है। गांव में गले-गले तक पानी भर गया है। महिलाओं को पीने का पानी कुओं से लाने के लिए गले तक भरे पानी से गुजरना पड रहा है। इससे पहले यह सूचना आई थी कि इन इलाकों के बच्‍चे बारिश के दौरान जब नदी-नालों में पानी उफान पर होता है, तब स्‍कूल जाने के लिए रस्‍सी बांध कर पानी पार करना पडता है। यह आलम जब मध्‍यप्रदेश में भाजपा सरकार होने के बाद भी नेताप्रतिपक्ष सुषमा स्‍वराज के संसदीय क्षेत्र में है, तो फिर राज्‍य के अन्‍य हिस्‍सों में क्‍या स्थिति बारिश के दौरान बनी होगी यह आसानी से समझा जा सकता है।
 ''जय हो मध्‍यप्रदेश की''

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

EXCILENT BLOG